शिवपुर में पांच बीघा में अवैध प्लॉटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त 

विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की ओर से सोमवार को अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई। शिवपुर में 5 बीघा में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मच गई। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की ओर से सोमवार को अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई। शिवपुर में 5 बीघा में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मच गई। 

जोन-1 के शिवपुर वार्ड के मौजा कानूडीह में बिना लेआउट स्वीकृत कराए लगभग 5 बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। उक्त अवैध प्लाटिंग के संबंध में प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के तहत 26 अक्टूबर को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन निर्धारित समयावधि में प्लाटिंगकर्ता द्वारा कोई ले-आउट शमन मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बादग 27 जनवरी को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया।

आदेश के अनुपालन के क्रम में सोमवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार, प्रवर्तन दल के सदस्य, सभी सुपरवाइजर एवं पुलिस बल मौजूद रहा।