रामनगर में अवैध गैस रिफिलिंग का पर्दाफाश, तीन सिलेंडर और उपकरण बरामद
Oct 15, 2024, 22:04 IST
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के पास एक गिट्टी-बालू के गोदाम के निकट आपूर्ति विभाग ने अवैध गैस रिफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान तीन गैस सिलेंडर, गैस भरने के उपकरण और तौलने का तराजू बरामद किया गया।
मंगलवार दोपहर आपूर्ति विभाग को मिल रही लगातार शिकायतों के आधार पर जब छापा मारा गया, तो इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर अवैध गैस रिफिलिंग करने वाला व्यक्ति फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, इस अवैध गैस रिफिलिंग केंद्र पर घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो और छोटे सिलेंडरों में गैस भरी जाती थी। विभाग ने मौके से बरामद सभी उपकरणों को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि रामनगर भीटी पुलिस चौकी के पीछे यह पूरा खेल चल रहा था। इस पूरे प्रकरण की पुलिस को खबर भी नहीं थी।