IIT BHU छात्रा से छेड़खानी : सातवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली, मौन धरने पर बैठे छात्र 

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोपितों को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। घटना के सात बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज आईआईटी बीएचयू के छात्र बुधवार को डायरेक्टर आफिस के सामने धरने पर बैठ गए। छात्र मौन होकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं। छात्रों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपितों को गिऱफ्तार किया जाए। मौके पर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी व पुलिस को तैनात किया गया है। 
 

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोपितों को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। घटना के सात बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज आईआईटी बीएचयू के छात्र बुधवार को डायरेक्टर आफिस के सामने धरने पर बैठ गए। छात्र मौन होकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं। छात्रों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपितों को गिऱफ्तार किया जाए। मौके पर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी व पुलिस को तैनात किया गया है। 

दो तारीख की देर रात आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी की थी। गन प्वाइंट पर उसके कपड़े उतरवाए और छेड़खानी की। इससे छात्रों में उबाल है। घटना के छह दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर काफी संख्या में आईआईटी के छात्र बुधवार को डायरेक्टर आफिस पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए। धरने के लिए बाकायदा गाइडलाइन लागू की गई है। इसमें सिर्फ आईआईटी के छात्रों का कार्ड चेक कर उन्हें ही एंट्री दी जा रही है। वहीं बिना किसी नारेबाजी के शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने की अपील की गई है। 

धरनारत छात्र प्रणव ने कहा कि घटना को सात दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपितों को पकड़ नहीं सकी है। पुलिस की ओर से बीच-बीच में कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। पीड़िता का स्टेटमेंट चेंज करने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस कह रही कि तीनों को साथ में पकड़ना है एक-एक करके नहीं पकड़ सकते। पुलिस मामले में लापरवाही कर रही है। हमारा यही मुद्दा है कि पीड़िता को हर हाल में न्याय मिले।