IIT BHU में पीएचडी छात्रों को असिस्टेंटशिप, पढ़ाई के साथ मिलेगी नौकरी और वेतन

आईआईटी बीएचयू में 2025-26 सत्र से पीएचडी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को संस्थान में ही नौकरी करने का अवसर मिलेगा। संस्थान ने इंजीनियरिंग की 19 ब्रांच में कुल 340 पदों पर इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप (शिक्षण सहायक) के लिए नियुक्तियां करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत चयनित छात्रों को 37,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
 
IIT BHU

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में 2025-26 सत्र से पीएचडी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को संस्थान में ही नौकरी करने का अवसर मिलेगा। संस्थान ने इंजीनियरिंग की 19 ब्रांच में कुल 340 पदों पर इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप (शिक्षण सहायक) के लिए नियुक्तियां करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत चयनित छात्रों को 37,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

पीएचडी के साथ शिक्षण कार्य का अवसर
संस्थान ने इस योजना के तहत पीएचडी छात्रों को विभागों में शिक्षण कार्य में सहायता देने और प्रयोगशालाओं में प्रोफेसरों व वैज्ञानिकों के साथ शोध कार्य में सहयोग करने की जिम्मेदारी दी है। छात्रों को हर सप्ताह आठ घंटे तक की ड्यूटी करनी होगी, जिससे वे व्यावहारिक शिक्षा के साथ-साथ शिक्षण अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत सबसे अधिक 38 असिस्टेंटशिप सिविल इंजीनियरिंग विभाग में दी जाएंगी। वहीं, केमिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में 30-30 पद होंगे। 

बेहतर प्रदर्शन पर प्रमोशन का अवसर
यदि कोई छात्र शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है और अपने शैक्षणिक कार्यक्रम में संतोषजनक परिणाम देता है, तो उसका पद नवीनीकरण या प्रमोशन भी किया जा सकता है। 

कुछ छात्रों को नहीं मिलेगा लाभ
संस्थान ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों को स्पॉन्सर्ड कैटेगरी, इंडस्ट्री फेलोशिप या किसी अन्य स्रोत से वित्तीय सहायता मिल रही है, उन्हें इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप में शामिल नहीं किया जाएगा और न ही वे अलग से कोई वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकेंगे।