नए साल पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने का है मन तो पहले पढ़ें यह ज़रूरी खबर, किए गए हैं खास इंतज़ाम

 
वाराणसी। नए साल पर काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर बनारस घुमने का प्लान बना रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए है। कहीं ऐसा न हो कि आप बनारस घूमने के मन से आएं और आपके अरमानों पर पानी फिर जाए। नए साल से पहले ही बाबा विश्वनाथ के शहर काशी में होटल, लॉज सब फुल हो गए हैं, सड़कों पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है। 

नए साल पर बाबा विश्वनाथ धाम में लाखों की संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। वहीं काशीपुराधिपति के दरबार में भक्तों के लिए खास इन्तजाम किए गए हैं। भक्तों को बाबा के दर्शन में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए नियमों में भी खास बदलाव किए गए हैं। 

काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक, नए साल पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए बाबा के सुगम दर्शन पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा स्वान के सोमवार की तरह ही नए साल पर भी बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को सिर्फ झांकी दर्शन ही देंगे। विश्वनाथ धाम के चारों द्वार से भक्तों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। 

अब घर बैठे करा सकते हैं रुद्राभिषेक

नए साल पर भक्त घर बैठे भी बाबा का रुद्राभिषेक कर सकेंगे। इसके लिए 700 रुपए के ऑनलाइन तिक्त की भी व्यवस्था की गई है। इस शुल्क में ब्राहमण का दक्षिणा भी शामिल है। भक्त मंदिर प्रशासन के वेबसाइट से इसके लिए बुकिंग करा सकते हैं। 

बता दें कि नए साल पर बाबा विश्वनाथ दरबार में लगभग पांच लाख से ज्यादा भक्तों के हाजिरी लगाने का अनुमान है। मुख्य कर्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इसके लिए मंदिर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया है। मंदिर में बैरीकेडिंग से लेकर सुरक्षा के दूसरे इंतेज़ाम किए गए हैं। जिससे भक्त आसानी से दर्शन कर सकें।