सड़क पर लगे जाम तो इस नंबर पर दें सूचना, पुलिस करेगी तत्काल समाधान, नया यातायात प्लान तैयार

 
वाराणसी। शहर में जाम की समस्या को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जाम से निपटने को यातायात प्लान तैयार किया है। जिसके लिए उन्होंने प्रमुख चौराहों को चिन्हित कर पुलिस के आला-अधिकारियों को जनता को जाम से मुक्ति दिलाने को निर्देशित किया है। 

पुलिस कमिश्नर ने जिन चौराहों को चिन्हित किया है, वहां थाना स्तर से दो उप निरीक्षकों  व चार आरक्षियों की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई जाएगी, जो चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाने में ट्रैफिक पुलिस की मदद करेंगें। यह ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी के अतिरिक्त होंगी। इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी द्वारा दिन में दो बार चिन्हित स्थानों अथवा चौराहों का भ्रमण कर तैनात कर्मचारियों की ब्रीफिंग करने का भी निर्देश दिया गया है। 

नए यातायात प्लान के अनुसार, चिन्हित चौराहों से दो सौ मीटर तक नो व्हीकल/पार्किंग/अतिक्रमण को सुनिश्चित कराया जायेगा। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने चिन्हित स्थलों पर बीस-बीस स्थानीय दुकानदारों की ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है, जो जाम लगने पर तत्काल थाना प्रभारी व यातायात हेल्प लाईन नम्बर 7317202020 पर फोटो भेज वाट्सअप के माध्यम से सूचना देंगें। कमिश्नर के निर्देश के अनुसार, चिन्हित स्थलों पर जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरों की स्थापना व उसके फीड को थानों पर लेकर लगातार मॉनीटरिंग किया जायेगा। साथ ही पुलिस उपायुक्त अथवा अपर पुलिस उपायुक्त द्वारा समय समय पर उक्त चौराहों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। 

इन चौराहों को किया गया है चिन्हित

1. ककरमत्ता पुल, थाना मण्डुआडीह।
2. भिखारीपुर तिराहा, थाना मण्डुआडीह।
3. सुन्दरपुर चौराहा, थाना चितईपुर।
4. मालवीय चौराहा, बीएचयू गेट, थाना लंका।
5. नगवां चौराहा ट्रामा सेन्टर चौराहा, थाना लंका।
6. सामने घाट पुल, थाना लंका।
7. टेंगरा मोड़, थाना रामनगर।
8. रामनगर चौराहा, थाना रामनगर ।
9. सूजाबाद/पड़ाव चौराहा, थाना रामनगर।
10. राजघाट पुलिस पिकेट से नमो घाट तक, थाना रामनगर/आदमपुर ।
11. रेलवे क्रासिंग आदमपुर, थाना आदमपुर।
12. भदउ चुंगी रेलवे डॉट पुल, थाना आदमपुर ।
13. गोदौलिया चौराहा, थाना दशाश्वमेध ।
14. रामापुरा चौराहा, थाना लक्सा/दशाश्वमेध ।
15. बेनियाबाग तिराहा, थाना चौक/चेतगंज।
16. गुरूबाग तिराहा, थाना लक्सा।
17. रथयात्रा चौराहा, थाना भेलूपुर।
18. मैदागिन चौराहा, थाना कोतवाली।
19. नीमा माई तिराहा, थाना भेलूपुर।
20. कचहरी चौराहा, थाना कैण्ट।