‘आचार संहिता का उल्लंघन हो, तो 1950 पर करें कॉल’ कंट्रोल रूम प्रभारी ADM बंदिता श्रीवास्तव ने बताई पूरी कार्य प्रणाली
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। जनपद वाराणसी में भी आदर्श आचार संहिता की पालन के साथ-साथ इसकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी कर दी गई है। इस कंट्रोल रूम का नंबर 1950 है। जिसकी प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव को बनाया गया है।
कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी देते हुए बंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ-साथ मतदाताओं से संबंधित सारी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए इस कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो की एक निश्चित समय सीमा में अपने कार्यों को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि जो भी मतदाता अपना पता बदलवाना चाहते हैं या फिर वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह भी इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा जनपद में आदर्श आचार संहिता से उल्लंघन के मामले में जो भी शिकायत दर्ज होगी, चाहे वह फोटो या वीडियो के रूप में उपलब्ध होगी। उसपर त्वरित 100 मिनट के अंदर कार्रवाई करके उसका निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जो कि जनपद के विभिन्न हिस्सों में लगातार चक्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि कोई भी सूचनादाता अगर अपना नाम गोपनीय भी रखना चाहेगा तो उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा और उसकी की गई शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार जनपद में जब तक लोकसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाता, तब तक कंट्रोल रूम के माध्यम से भय मुक्त चुनाव करवाने का संकल्प जिला प्रशासन पूर्ण करेगा।