ICC World Cup 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना, मां गंगा की हुई विशेष आरती
वाराणसी। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के आखिर और महामुकाबले में इंडिया टीम की जीत के लिए देश में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। धर्म की नगरी काशी में टीम इंडिया की जीत के लिए मां गंगा की विशेष आरती किया गया।
वाराणसी के अस्सी घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना किया गया। अस्सी घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने इंडियन टीम की जीत के लिए मां गंगा से प्रार्थना किया। इस दौरान गंगा आरती करते वाले अर्चको ने "विजय मंत्र" और हनुमान चालीसा का जाप किया और भव्य गंगा आरती की।।
इस दौरान युवा और युवतियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ मां गंगा की आरती शामिल होकर प्रार्थान करते हुए इंडिया, इंडिया का उद्घोष किया। गौरतलब है कि रविवार को होने वाले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए सभी भारतीय टीम इंडिया की जीत की कामना के साथ मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।