ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काशी में हुआ हवन, बना विश्वनाथ से की गई जीत की प्रार्थना

 
वाराणसी। क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से कुछ देर पहले पूरे देश में दुआओं का दौर जारी रहा। कहीं हवन-पूजन तो कहीं दुआख्वानी की जा रही है। वही इसी क्रम में धर्म की नगरी काशी में प्रशंसकों ने प्राचीन शिव मंदिर में हवन-पूजन किया। इस दौरान हवन करा रहे मंगला गौरी के पुजारी पंडित आशुतोष ने बताया कि आज हर हाल में इंडिया जीत रहा है। हमने हवन- पूजन कर भगवान से प्रार्थना की है। वहीं ग्रह नक्षत्र भी टीम इंडिया के साथ हैं।
पूजन के दौरान क्रिकेट प्रशंसक क्रिकेट बैट और बॉल के साथ मौजूद रहे। साथ ही अपने मनपसंद क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीरें भी ले रखी थी। क्रिकेट प्रशंसक आशीष केशरी ने बताया कि टीम इंडिया आज अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया को हराए और विश्वकप जीते। इस कामना प्रार्थना के साथ हम लोगों ने आज प्राचीन शिव मंदिर में हवन-पूजन किया है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले 2003 में आस्ट्रेलिया ने इंडिया को फाइनल में हराया था आज उस हार का बदला लेने का दिन आ गया है और इंडिया मैच जीत रही है।
 वहीं एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि आस्ट्रेलिया ने हमें 80 रन से हराया था आज टीम इंडिया; आस्ट्रेलिया को 160 रन से हराएगी। वही 8 साल के प्रशंसक लक्ष्य जोशी जो विराट कोहली के फैन हैं, उन्होंने कहा कि आज विराट कोहली शतक मारेंगे और टीम इंडिया मैच जीतेगी।