बीएचयू ट्रॉमा सेंटर मार्ग पर पीपल का विशालकाय पेड़ गिरा, बाल-बाल बचे राहगीर
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टला। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से सामने घाट जाने वाले मुख्य मार्ग पर अचानक एक विशाल और पुराना पीपल का पेड़ सड़क पर गिर पड़ा। देखते ही देखते दोनों लेन पूरी तरह अवरुद्ध हो गईं और इस मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई। गनीमत रही कि पेड़ गिरते समय सड़क पर कोई वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
यह मार्ग वाराणसी को रामनगर, सामने घाट, बिहार और चंदौली जैसे जनपदों से जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है। प्रतिदिन लाखों लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं। अचानक पेड़ गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास रहने वाले लोग भी मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगवा पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह को दी। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर लंका थाने के इंस्पेक्टर, नगवा चौकी प्रभारी और नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाने की प्रक्रिया शुरू की।
नगर निगम कर्मचारियों ने पहले सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर एक लेन को चालू कराया, जिससे यातायात आंशिक रूप से बहाल हो गया। इसके बाद पूरी सड़क से पेड़ हटाने का काम तेजी से शुरू किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ट्रैफिक, नगवा चौकी इंचार्ज, भगवानपुर पार्षद और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पेड़ गिरने की खबर से आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए वहां इकट्ठा हो गए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क किनारे कई पुराने और जर्जर वृक्ष खड़े हैं, जो कभी भी गिरकर हादसे का कारण बन सकते हैं। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे पेड़ों की समय-समय पर जांच कराई जाए और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित तरीके से हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।