अस्सी घाट पर गूंजा लाइट, कैमरा, एक्शन, अभिनेता नाना पाटेकर को देखने के लिए उमड़ी भीड़
वाराणसी। अस्सी घाट पर मंगलवार को फिल्म जर्नी की शूटिंग प्रारंभ हुई। फिल्म की शूटिंग और अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) की एक झलक पाने और अपने मोबाइल में उनकी तस्वीर कैद करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार की सुबह से अस्सी घाट पर लाइट, एक्शन और कैमरा की आवाज गूंजती रही। वहीं नाना पाटेकर सूट बूट पहनकर कैमरा के सामने नजर आए।
जर्नी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक घाट पर डटी रही। वहीं फिल्म यूनिट के साथ मौजूद बाउंसर लोगों को शूटिंग स्थल से दूर रखने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हरे राधा हरे कृष्णा जैसे सीन को कमरे में कैद किया गया।
अस्सी घाट पर चल रहे फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर के साथ अन्य कलाकार डमरू, झाझ, मंजीरा बजाते हुए दिखे। गौरतलब है कि बॉलीवुड से लेकर तमाम फिल्म इंडस्ट्री के लिए वाराणसी शहर काफी पसंदीदा शहर हो गया है। यही वजह है कि बीते कुछ वर्षों में तमाम अभिनेता और डायरेक्टर फिल्म की शूटिंग किया।
देखें तस्वीरें और वीडियो