यूपी के रास्ते राजस्थान से बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, युवक गिरफ्तार
एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल व एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने गिरफ्तार अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि सोमवार की शाम मिर्जामुराद थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक फर्जी नंबर प्लेट लगी नेक्सान कार में बड़ी मात्रा में शराब राजस्थान से बिहार ले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने क्षेत्र के किसान इंटर कालेज के सामने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। पुलिस को सामने देख कार चला रहा युवक गाड़ी से कूदकर भाग निकला जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त लकी खरेरा राजस्थान प्रान्त के अलवर जनपद का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 1556 टेटा पैक रॉयल विश्की, 25 बोतल मैकडावेल विश्की व 15 बोतल इम्पीरियल ब्लू विश्की बरामद किया। एडीसीपी ने बताया कि इसके दो अन्य साथियों के गिरफ्तारी के लिये पुलिस की एक टीम लगा दिया गया है। बिहार में शराब बंदी के कारण छोटी गाड़ियों को भाड़े पर लेकर शराब तस्करों द्वारा राजस्थान से बिहार भेजा जाता है। युवक शराब राजस्थान से लेकर बिहार जा रहा था।