वाराणसी में होटल व्यवसायी के सीने पर सटाई पिस्टल, फॉर्च्यूनर में की तोड़फोड़, चार गिरफ्तार
वाराणसी। चितईपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। होटल कारोबारी चौबेपुर के छितौनी गांव निवासी अंकित रघुवंशी पर बदमाश ने पिस्टल तान दी। उसके साथियों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे होटल के कर्मचारियों ने आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
अंकित रघुवंशी बुधवार देर रात लगभग दो बजे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से होटल लौट रहे थे। उनकी गाड़ी होटल से कुछ दूरी पर पहुंची ही थी कि सीरगोवर्धनपुर गांव निवासी आयुष यादव अपने साथियों सत्यम, करन यादव और दुर्गेश पांडेय के साथ अचानक सामने आ गया और उनकी गाड़ी को रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने पहले गाली-गलौज शुरू की। अंकित ने जब विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और हाथापाई की स्थिति बन गई।
इसी दौरान आरोप है कि आयुष यादव ने पिस्टल निकालकर होटल कारोबारी के सीने पर सटा दी और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही अन्य साथियों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी के शीशे और अन्य हिस्सों में तोड़फोड़ की। हो-हल्ला सुनकर होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। होटलकर्मियों ने बदमाशों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से पिस्टल बरामद कर ली। घटना के बाद आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार होटल कारोबारी अंकित रघुवंशी सुसवाही हैदराबाद गेट के पास होटल नवनीता ग्रैंड तथा एक अन्य होटल किराए पर लेकर संचालित करते हैं। इस संबंध में एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।