सेक्स रैकेट चलाने वाला होटल पुलिस ने किया सील, मालिक व प्रबंधक को ढूंढ रही पुलिस
Aug 5, 2024, 12:58 IST
वाराणसी। मलदहिया स्थित होटल रंजीत में सेक्स रैकेट की छापेमारी के बाद होटल प्रबंधक और कर्मचारी मौके से भाग गए। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। युवतियों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया है। वहीं युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होटल भाजपा के एक नेता के रिश्तेदार का है। फिलहाल पुलिस होटल मालिक और प्रबंधक की तलाश कर रही है।
एडीसीपी काशी जोन नीतू ने बताया कि सूचना मिली थी कि मलदहिया स्थित होटल रंजीत एंड रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार, सिगरा थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा और चेतगंज थाना प्रभारी डॉक्टर आशीष कुमार मिश्रा की टीम के साथ होटल में छापा मारा गया। छापा पढ़ते ही होटल संचालक और मैनेजर भाग गए।
अलग-अलग कमरों से 10 युवतियां और 6 युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। एक- दो कमरों का बाहर से दरवाजा बंद होने पर तोड़कर अंदर घुसने पर युवक व युवतियां मिले। सभी को शीघ्र थाने लाया गया और युवतियों के नाम पता पूछ कर उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। सिगरा थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करें।