हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, 10 की मौत, मची चीख-पुकार, सीएम योगी ने जताई शोक संवेदना
वाराणसी। कछवां थाना क्षेत्र के प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर स्थित कटका गांव के पास गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। वहीं कई अन्य घायल हो गए। बेकाबू ट्रक ने भदोही के तिउरी गांव से छत की ढलाई कर वापस अपने घर मिर्जामुराद आ रहे मजदूरों के ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही आश्रितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
ट्रैक्टर सवार सभी लोग भदोही से छत ढलाई का काम कर के अपने घर मिर्जामुराद जा रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर-ट्राली से टकराया। इससे ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया। वहीं ट्रैक्टर-ट्राली में सवार मिर्जामुराद के रामसिंहपुर निवासी भानू प्रताप पुत्र हीरालाल (25 वर्ष), विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र (20 वर्ष), बीरबलपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र हुबलाल (35 वर्ष), सूरज कुमार पुत्र हुबलाल (22 वर्ष), सनोहर पुत्र नन्दू (25 वर्ष), राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल (25 वर्ष), प्रेम कुमार पुत्र महंगी (40 वर्ष), राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल (26 वर्ष), नितिन कुमार पुत्र दौलत राम (22 वर्ष) और रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ (17 वर्ष) की मौत हो गई।
वहीं बीरबलपुर निवासी आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल (18 वर्ष), जमुनी पुत्र सहती (26 वर्ष) और अजय सरोज पुत्र छब्बन (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। वहीं घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। मृतकों के आश्रितों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से तत्काल 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।