चौबेपुर में दर्दनाक हादसा: कांस्टेबल की 4 वर्षीय बेटी को बाइक सवार ने रौंदा, 60 मीटर तक घसीटता रहा, ईलाज के दौरान मौत
जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाने में तैनात कांस्टेबल करन गुप्ता लालपुर-पांडेयपुर में तैनात अपने भाई एसआई संतोष गुप्ता से मिलने जाने के लिए बेटे व बेटी के साथ सड़क पर बस का इंतज़ार कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ़्तार बाइक ने बच्ची को टक्कर मार दी।
हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार 60 मीटर तक बच्ची को घसीटता रहा। आनन-फानन में बच्ची को गंभीर अवस्था में बीएचयू अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके का फायदा उठाकर बाइक सवार घटना स्थल से फरार हो गया।
कांस्टेबल करन गुप्ता एसआई संतोष गुप्ता के छोटे भाई हैं। वह चौबेपुर थाने में तैनात हैं। उनके दो बच्चे हैं। जिसमें चार वर्षीय काव्या बच्चे से छोटी थी। इस हादसे से पूरा परिवार टूट सा गया है। पूरी घटना पास के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपित बाइक चालक को तलाशने में जुट गई है।