गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने बूथ और पन्ना प्रमुखों को समझाई जिम्मेदारी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करने आ रहे हैं। पीएम का वाराणसी में रोड-शो भी होगा। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी परखने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। महमूरगंज में केंद्रीय चुनाव कार्यालय में तैयारी की समीक्षा। भाजपा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव में हर बूथ को मजबूत करने के साथ ही पन्ना प्रमुखों को वोट डलवाने की जिम्मेदारी सौंपी। केंद्रीय गृह मंत्री ने पार्टी के लोगों को निर्देश दिया कि रोड शो भव्य और अभूतपूर्व हो, लेकिन इस दौरान किसी भी नागरिक को परेशानी न हो। 
 

हर बूथ को मजबूत करने का दिया मंत्र, पन्ना प्रमुख डलवाएंगे वोट 
ऐतिहासिक व अभूतपूर्व होना चाहिए प्रधानमंत्री का रोड शो पर आमजन को न हो कोई परेशानी: शाह
गृहमंत्री व मुख्यमंत्री ने देर रात तक कार्यकर्ताओं संग किया संवाद 

 

वाराणसी, 11 मई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार वाराणसी (varanasi) संसदीय सीट से नामांकन करने आ रहे हैं। पीएम का वाराणसी में रोड-शो भी होगा। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी परखने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। महमूरगंज में केंद्रीय चुनाव कार्यालय में तैयारी की समीक्षा। भाजपा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव में हर बूथ को मजबूत करने के साथ ही पन्ना प्रमुखों को वोट डलवाने की जिम्मेदारी सौंपी। केंद्रीय गृह मंत्री ने पार्टी के लोगों को निर्देश दिया कि रोड शो भव्य और अभूतपूर्व हो, लेकिन इस दौरान किसी भी नागरिक को परेशानी न हो। 

 

रोड-शो में सभी वर्गों की हो भागीदारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय चुनाव कार्यालय महमूरगंज में देर रात बैठक की। गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रोड शो भव्य (PM Modi Road Show in Varanasi) और ऐतिहासिक होना चाहिए। साथ ही किसी भी राहगीर को रोड शो के कारण परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बूथ को मजबूत करने के निर्देश दिए। पन्ना प्रमुखों को अहम जिम्मेदारी समझाते हुए कहा कि हर पन्ने का वोट पड़ना चाहिए। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक अमित शाह के सामने रोड शो की तैयारी का पूरा ख़ाका रखा गया। बताया गया कि कितने स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं और कहां पर पार्टी के लोगों को तैनात किया गया है। कहा गया कि जहां पर भी प्वाइंट बनाए गए हैं, वहां पार्टी के एक व्यक्ति को अवश्य तैनात किया जाये। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी के 13 मई को होने वाले रोड शो में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। रोड शो अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होना चाहिए। समाज के सभी वर्ग का उसमे प्रतिनिधित्व हो। 

रोड शो में दिखेगी मिनी भारत की झलक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को बीएचयू स्थित महामना मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे। गंगा के समानांतर लगभग 5 किलोमीटर के इस रोड शो में मिनी भारत की झलक दिखेगी। जिसकी तैयारी भाजपा जोरशोर से कर यही है। प्रधानमंत्री 14 मई को नामांकन करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल (BJP Sunil Bansal), प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP state president Bhupendra Chaudhari) समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

गंगा आरती में भी शामिल हुए गृह मंत्री और मुख्यमंत्री
बैठक के पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा आरती (Ganga Arati) में शामिल हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित ड्रोन शो (Drone Show in Kashi) के दौरान काशी में पीएम मोदी के प्रयास से 10 साल के दौरान हुए विकास कार्यों को दर्शाया गया। इस प्रस्तुति में ड्रोन से आसमान में करीब 400 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में लेजर शो का प्रदर्शन हुआ। इसके जरिए दिखायी गयी विविध कलाकृतियों ने काशी के सभी घाटों पर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इन कलाकृतियों में बाबा विश्वनाथ के डमरू से लेकर काशी की प्रसिद्ध मां गंगा आरती (Ganga Arati) , भव्य विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi vishwanath coridor), भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन (Vande bharat train) के साथ भाजपा के निशान कमल, भाजपा का ध्वज और लोकसभा चुनावों में कमल के निशान पर वोट की अपील शामिल रही। इसके साथ दर्शकों में सबसे अधिक जोश भरने वाली कलाकृति रही ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।