गृहमंत्री की मीटिंग में तय होगा किस रास्ते से लौटेंगे पीएम, नामांकन का समय भी होगा निर्धारित  

प्रधानमंत्री के रोड-शो की तैयारी में संगठन जुटा हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसकी जिम्मेदारी खुद संभाल रहे हैं। पीएम का रोड-शो लंका से अस्सी, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए विश्वनाथ धाम जाएगा। वहीं वापसी का रूट अभी तक तय नहीं है। गृहमंत्री के साथ पार्टी पदाधिकारियों की शनिवार को मीटिंग में वापसी का रूट तय होगा। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री के रोड-शो की तैयारी में संगठन जुटा हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसकी जिम्मेदारी खुद संभाल रहे हैं। पीएम का रोड-शो लंका से अस्सी, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए विश्वनाथ धाम जाएगा। वहीं वापसी का रूट अभी तक तय नहीं है। गृहमंत्री के साथ पार्टी पदाधिकारियों की शनिवार को मीटिंग में वापसी का रूट तय होगा।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंका के बीएचयू गेट स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद उनका रोड-शो आगे बढ़ेगा। लंका से अस्सी पहुंचेंगे। अस्सी से सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए पीएम का काफिला विश्वनाथ धाम पहुंचेगा। लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में चार घंटे का समय लगेगा। 

पीएम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पीएम वापस लौटेंगे। अभी वापसी का रूट तय नहीं हुआ है। गृहमंत्री की मीटिंग में पीएम के वापसी रूट के साथ ही कालभैरव मंदिर में दर्शन और नामांकन का समय भी निर्धारित किया जाएगा। 

पीएम के रोड-शो में खिलाड़ी भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड-शो में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। जिला, मंडल व राज्य स्तरीय अधिकारी रोड-शो में शिरकत करेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारी की जिम्मेदारी संभाल रहे संगठन के पदाधिकारियों ने मेडल प्राप्त कई खिलाड़ियों संग मीटिंग की। 

व्यापारी पुष्प वर्षा से करेंगे स्वागत 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से रोड-शो में पुष्प वर्षा कर पीएम का स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर संगठन की मीटिंग हुई। इसमें लंका से बांसफाटक तक जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पीएम का स्वागत करने का निर्णय लिया गया।