काशी में गृहमंत्री अमित शाह का होगा भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से होटल तक बनाए गए स्वागत प्वाइंट
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। वे मंगलवार 25 जून को होटल ताज में चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक करेंगे। काशी में गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मध्य प्रदेश के मोहन यादव व छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय एयरपोर्ट पर गृहमंत्री का स्वागत करेंगे। वहीं एयरपोर्ट से लेकर होटल तक स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां बीजेपी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े, शंखनाद और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे।
एयरपोर्ट से गृहमंत्री समेत सभी मुख्यमंत्री व विशिष्टजन सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर व श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद होटल ताज आएंगे। होटल ताज में मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित रात्रि भोज में सभी विशिष्टजन शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के अगले दिन सुबह 11 बजे से होटल ताज में ही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। यह लगभग दोपहर दो बजे तक चलेगी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत करीब 100 विशिष्टजन और नीति आयोग के साथ अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इसमें कुछ के आगमन का सिलसिला 22 जून से ही शुरू हो जाएगा।
वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लगायत होटल ताज तक के मार्ग को गड्ढामुक्त किया जा रहा है। साथ ही इस मार्ग पर बनारस की कला व संस्कृति दिखे, इसके लिए जगह जगह रंगाई-पोताई के साथ पेंटिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य के हितों के संदर्भ में विचार विमर्श करेगी। सामाजिक विकास, परिवहन सीमा विवाद, अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे, राज्य पुनर्गठन, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, कानून व्यवस्था, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी। बैठक के बाद दोपहर में ही गृहमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।