गृहमंत्री अमित शाह ने सपत्नीक बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, अभिषेक कर बाबा से मांगा जीत का आशीर्वाद

 

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सपत्नीक बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन पूजन कर अभिषेक किया। 

गृहमंत्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का आशीर्वाद मांगा। साथ ही अमित शाह व उनकी पत्नी ने विश्व के कल्याण की कामना की। बता दें कि लोकसभा चुनाव के छ: चरणों की वोटिंग हो चुकी है। 7वें व अंतिम चरण के लिए 1 जून को वाराणसी समेत अन्य लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इसके लिए आज शाम प्रचार समाप्त हो जायेगा। ​​​​​​