वाराणसी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पीएम के रोड शो व नामांकन की करेंगे समीक्षा
Updated: May 11, 2024, 19:23 IST
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
गृह मंत्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से शहर के लिए रवाना हुए। उनके साथ सीएम योगी भी कार में मौजूद रहे। संभावना है कि वह महमूरगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों संग बैठक कर पीएम मोदी के रोड शो व नामांकन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री पीएम के प्रस्तावकों की लिस्ट फाइनल करने के अलावा पीएम मोदी के रोड शो के बाद वापसी का रूट निर्धारण करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी का 13 मार्च को रोड शो प्रस्तावित है। वहीं 14 मार्च को वह चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। पीएम के रोड शो के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी लंका- अस्सी-सोनारपुरा होते हुए काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे।