वाराणसी आएंगे गृहमंत्री और चार राज्यों के सीएम, सुरक्षा होगी तगड़ी, 5 हजार पुलिसकर्मियों के साथ 10 कंपनी पीएसी रहेगी तैनात
वाराणसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 24 जून को वाराणसी में होने वाली सेंट्रल जोनल काउंसिल की 25वीं बैठक की तैयारियां चरम पर हैं। इस उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बैठक की सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बताया कि सेंट्रल जोनल काउंसिल की मीटिंग के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। पहले यह मीटिंग मुख्यालय में होती थी। इस बार वाराणसी में आयोजित हो रही है। इसमें गृहमंत्री, चार राज्यों के सीएम, मंत्रीगण और अधिकारी शामिल होंगे। इस मीटिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ कई राउंड की बैठकें हो चुकी हैं। पिछले दिनों सीएम ने मीटिंग स्थल का निरीक्षण कर जो दिशा-निर्देश दिए थे, उनका भी अनुपालन कराया जा रहा है।
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि बैठक के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा योजना तैयार की गई है, जिसमें आइसोलेशन कॉर्डन, इनर कॉर्डन और आउटर कॉर्डन शामिल हैं। लगभग 5000 पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है, साथ ही 10 कंपनी पीएसी को भी बुलाया गया है। पिछले एक सप्ताह से सघन चेकिंग अभियान चल रहा है, जिसमें अपराधियों की धरपकड़ और किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी लगातार जांच जारी है।
आगंतुकों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने हेल्थ डेस्क की व्यवस्था की है, ताकि मेहमानों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित और सुविधाजनक ढंग से पहुंचाया जा सके। इसके अलावा, रूट डायवर्जन और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियमित ब्रीफिंग की जा रही है। उन्होंने वाराणसी पुलिस प्रशासन इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।