गंगा आरती के दौरान खेली गई फूलों की होली, अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं पर हुआ पुष्पवर्षा

 

वाराणसी। होली के त्योहार के अवसर पर मंगलवार को अस्सी घाट पर होने वाली मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती के दौरान फूलों की होली खेली गई। गंगा तट पर मां गंगा की आरती में शामिल हुए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर फूलों की होली खेली गई। 

 

बता दें कि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार पर मंगलवार को काशी में होली का पर्व मनाया गया। इसी कड़ी में गंगा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की आरती के दौरान फूलों की होली खेली। अस्सी घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती के आयोजक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि काशी में होली का पर्व शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को मनाया जा रहा है ऐसे में मां गंगा की आरती के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर होली खेली गई है।
आरती की व्यवस्थापक विकास पांडे ने बताया कि मां गंगा की आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के साथ होली खेलने के लिए गेंदे के फूल, गुलाब के फूल, चमेली है फूल अन्य फूलों की पंखुड़ियां मंगाई गई। मां गंगा की जैसे ही आरती प्रारंभ हुई वैसे ही श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा किया गया। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को काशी के विभिन्न स्थानों पर होली का पर्व मनाया गया, लेकिन सर और ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर स्थानों पर होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जा रहा है।