बीत गई होली: जन्मभूमि छोड़ कर्मभूमि की ओर वापस चले लोग, यात्रियों की सुविधा का रेलवे ने रखा खास ध्यान

 

वाराणसी। होली बीतने के बाद लोग अपने घर से ड्यूटी की ओर जाने लगे हैं। ऐसे में वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ उमड़ रही है। लोग ट्रेनों के लिए घंटों इंतेजार कर रहे हैं। 

ऐसे में लोगों को सुगम यात्रा कराने हेतु रेलवे के ओर से खास व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वहीं रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि होली के पर्व को काशी में सेलिब्रेट करने के लिए लाखो की संख्या में लोग पहुंचे थे, जो अब वापस जा रहे है। रेलवे की तरफ से होली के पर्व को लेकर त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए गया है। वहीं वाराणसी कैंट स्टेशन से करीब 16 स्पेशल ट्रेन होकर गुजर रही है। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। 

स्वच्छ खाना और स्वच्छ स्टेशन परिसर यात्रियों को मुहैया करवाया जाए, इसके लिए लगातार स्टेशन पर चेकिंग किया जा रहा है। गौरव दीक्षित ने बताया कि अब गर्मी भी बढ़ गई है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी पंखों को संचालित करवाया गया है, जहां भी किसी खामी की शिकायत मिल रही है, वहां जाकर उसे खामी को दूर किया जा रहा है।