वाराणसी में महिलाओं के स्तन कैंसर की समय पर पहचान की ऐतिहासिक पहल, 20 ‘नमो शक्ति रथ’ को दिखाई गई हरी झंडी
वाराणसी। महिलाओं में स्तन कैंसर की समय पर पहचान और निवारक देखभाल को मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार को वाराणसी में “नमो शक्ति रथ” अभियान का शुभारंभ किया गया। मंडलायुक्त सभागार से शुरू हुए इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री के “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” के विज़न से प्रेरित बताया गया। इस पहल के तहत अत्याधुनिक तकनीक से लैस मोबाइल वैन के माध्यम से महिलाओं की निःशुल्क स्क्रीनिंग की जाएगी, जिससे कैंसर की शुरुआती अवस्था में पहचान संभव हो सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व आईटीवी के संस्थापक डॉ. कार्तिकेय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्यसभा सांसद डॉ. कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना स्वस्थ परिवार से ही संभव है और स्वस्थ परिवार की नींव एक स्वस्थ महिला होती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कैंसर से होने वाली मौतों में स्तन कैंसर के मामलों की संख्या काफी अधिक है, इसलिए 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं की नियमित स्क्रीनिंग बेहद जरूरी है। आईटीवी फाउंडेशन की ओर से वाराणसी के लिए कुल 20 नमो शक्ति रथ उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें 9 ग्रामीण और 11 शहरी क्षेत्रों में संचालित होंगे। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से महिलाओं को पूर्व सूचना देकर जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार का आधार होती है। यदि महिला अस्वस्थ रहती है तो पूरे परिवार पर उसका असर पड़ता है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की झिझक या संकोच छोड़कर इस अभियान से जुड़ें और अपनी जांच जरूर कराएं।
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि नमो शक्ति रथ में स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए ऐसी आधुनिक मशीन लगाई गई है, जो बिना किसी दर्द और बिना शरीर को छुए शुरुआती वैस्कुलर बदलावों की पहचान कर सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को इस जांच के लिए आगे लाएं।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी और निर्धारित तिथियों में नमो शक्ति रथ ग्रामीण क्षेत्रों की ग्राम सभाओं और शहरी वार्डों में जाकर महिलाओं की स्क्रीनिंग करेंगे। इससे महिलाओं को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
कार्यक्रम के अंत में पूजन के बाद अतिथियों द्वारा 20 नमो शक्ति रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पहल वाराणसी में महिला-केंद्रित निवारक स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक नया और महत्वपूर्ण अध्याय मानी जा रही है।