धार्मिक पहचान छिपाकर युवती से की दोस्ती, नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म, बेटी पैदा होने पर बोला, इस्लाम कुबूल करो तो करेंगे शादी
वाराणसी। जंगमबाड़ी क्षेत्र में एक युवक द्वारा धार्मिक पहचान छिपाकर युवती के साथ दोस्ती और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि साहिल खान नामक युवक ने खुद को ब्राह्मण बताते हुए युवती से दोस्ती की और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद साहिल ने उसे इस्लाम कबूल करने का दबाव डालते हुए शादी का वादा किया।
2017 में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम के दौरान साहिल ने खुद को कौशल मिश्रा बताकर युवती से संबंध बनाए। बाद में गर्भवती होने का पता लगने पर डॉक्टरों ने गर्भपात करने से मना कर दिया, जिससे युवती ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बावजूद साहिल शादी का आश्वासन देता रहा। जब युवती ने शादी की बात की, तो साहिल ने अपनी असल पहचान उजागर करते हुए इस्लाम धर्म स्वीकारने की शर्त रखी।
साहिल ने शादी से इनकार करने पर युवती को धमकी दी और उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक और मानसिक शोषण किया। साहिल के अत्याचारों और धमकियों से तंग आकर युवती ने घर छोड़कर मुंबई के एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले लिया, लेकिन साहिल लगातार उसे और उसके परिवार को धमकाता रहा।
18 दिसंबर 2023 को युवती के कैंसर पीड़ित पिता के निधन के बाद भी साहिल ने धमकियां जारी रखीं और घर आकर युवती की मां और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। युवती की मां की शिकायत पर दशाश्वमेध थाने में साहिल खान के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और शारीरिक शोषण के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।