रामनगर में अब इधर उधर नहीं भटकेंगे हार्ट अटैक के मरीज, शास्त्री अस्पताल में शुरू की गई थम्ब्रोलॉयसिस की सुविधा

 
रिपोर्ट- डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर क्षेत्र में हार्ट अटैक के मरीजों को अब इधर उधर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी। रामनगर के शास्त्री अस्पताल में थम्ब्रोलॉयसिस की सुविधा बहाल कर दी गई है। हाल में ही वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल और शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में इस इंजेक्शन के जरिये मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। रामनगर स्थित शास्त्री अस्पताल में शुक्रवार को इस बाबत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संदीप चौधरी ने कार्यशाला में हॉस्पिटल में मौजूद सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को इससे सम्बन्धित जानकारी दी। बताया कि हार्ट अटैक के मरीज आने पर पहले उसकी ई सी जी की जाय तत्पश्चात उसको प्रोटोकॉल के हिसाब से दवाएं दी जाय। उन्होंने इससे संबंधित थम्ब्रोलॉयसिस इंजेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराने को कहा। बताया कि यह इंजेक्शन खून में जमा थक्कों को तत्काल तोड़ देता है जिससे रक्त प्रवाह सामान्य हो जाता है और मरीजो को तत्काल राहत मिल जाती है।


 
50 हजार रुपए का इंजेक्शन, अस्पताल में मुफ्त में उपलब्ध

सीएमओ ने बताया कि इस इंजेक्शन की बाजार में कीमत 50 हजार रुपये है। लेकिन अस्पताल में इसे फ्री लगाया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया गया कि आमजनों में इस की जानकारी ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रचारित एवं प्रसारित की जाए ताकि मरीजों को तात्कालिक इलाज उपलब्ध हो सके और उनका जीवन बचाया जा सके। हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ० ए० सी० दुबे ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद कर सकें।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० संजय शर्मा, डॉ० यतीश पाठक, डॉ० एन के यादव, डॉ० सोनिया पौडियाल आदि उपस्थित रहे।