ज्ञानवापी के दो मामलों में सुनवाई पूरी, 19 अप्रैल को फैसला आने की संभावना...
वाराणसी। ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों की शुक्रवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई पूरी हुई। अब इन मामलों में 19 अप्रैल को फैसला सुनाए जाने की संभावना है।
ज्ञानवापी के जिन दो मुकदमों में सुनवाई पूरी हुई, उनमें से एक मामला बंद तलगृहों के सर्वे की मांग को लेकर था। इस मामले में मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाली वादिनी महिला राखी सिंह की ओर से 5 फरवरी को बंद तलगृहों का सर्वे आवश्यक बताया गया था। वहीं इसके बाद 28 फरवरी को मस्जिद कमेटी ने इस पर आपत्ति जताई थी।
इसके अलावा दूसरा मामला व्यास जी के तहखाना की मरम्मत की मांग को लेकर भी दायर याचिका पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद जिला जज की अदालत ने अब अगली सुनवाई के लिए 19 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है।
बताते दें कि बीते 31 जनवरी को जिला जज डॉ० अजय कृष्ण विश्वेश के रिटायर्ड होने के बाद से खाली चल रही जिला जज के पद के कारण ज्ञानवापी प्रकरण के कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी। नए जिला जज के रूप में संजीव पांडेय की नियुक्ति हुई है। इसके बाद आज इन दो मामलों पर सुनवाई हो सकी है।