पीएम मोदी का पोस्टर लेकर डीएम के पास पहुंचे फेरी-पटरी व्यवसायी, पुलिस पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, बोले, नगर आयुक्त की भी नहीं सुन रही पुलिस 

फेरी, पटरी और ठेला व्यवसायियों के खिलाफ हो रहे कथित पुलिस उत्पीड़न के विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में व्यवसायियों और अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित कचहरी पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे पोस्टर लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पटरी व्यवसाइयों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस नगर आयुक्त के पत्र की भी अवहेलना कर रही है। इसे जल्द से जल्द रोकने की मांग की। चेताया कि यदि उत्पीड़न नहीं रुका तो उग्र आंदोलन को विवश होंगे। 
 

वाराणसी। फेरी, पटरी और ठेला व्यवसायियों के खिलाफ हो रहे कथित पुलिस उत्पीड़न के विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में व्यवसायियों और अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित कचहरी पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे पोस्टर लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पटरी व्यवसाइयों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस नगर आयुक्त के पत्र की भी अवहेलना कर रही है। इसे जल्द से जल्द रोकने की मांग की। चेताया कि यदि उत्पीड़न नहीं रुका तो उग्र आंदोलन को विवश होंगे। 

राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। अभिषेक निगम ने बताया कि बीते 25 दिनों से लगातार फेरी-पटरी दुकानदारों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 170 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में नगर आयुक्त एवं टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष अक्षत वर्मा को कई बार लिखित शिकायत दी गई। इस पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने “पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014” के अंतर्गत पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर तत्काल उत्पीड़न रोकने को कहा था। इसके बावजूद दशाश्वमेध, कोतवाली, लंका, सिगरा समेत कई थानों में पुलिस की कार्रवाई जारी है और नगर आयुक्त के निर्देशों की अनदेखी हो रही है।

 

अब अधिवक्ता भी पटरी व्यवसाइयों के पक्ष में आ गए हैं। इससे आंदोलन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। सेंटर बार एसोसिएशन के प्रबंध समिति सदस्य अधिवक्ता आशीष शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपने में भाग लिया और पुलिस कार्रवाई को जन-जीवन पर असर डालने वाला बताया।

 

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही वेंडिंग जोन का निर्धारण कर व्यवसायियों को वहां स्थापित किया जाएगा। साथ ही, तत्काल प्रभाव से पुलिस उत्पीड़न रोकने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अधिवक्ता शशांक श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, शशि राय, शशि भूषण मिश्रा, विकास यादव, प्रेमचंद पांडे, संतोष शुक्ला, मनीष यादव, रतन सेठ, शारदा सोनकर, लक्खू सोनकर, अनमोल निगम, मनोज गुप्ता, शीला, कुंती, मुन्नी, रेखा, सरस्वती और पूजा रामलख्यानी शामिल रहे।