हनुमान जन्मोत्सव: काशी विश्वनाथ धाम में पूजे गये रामभक्त हनुमान, भक्तों ने की सर्वकल्याण की प्रार्थना

 

वाराणसी। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर काशी विश्वनाथ न्यास के ओर से धाम में स्थित समस्त हनुमान विग्रह की विशेष सज्जा एवं आराधना की गई। इसके अतिरिक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रबंधन में संचालित श्री संकटहरण हनुमान मंदिर, बेनीपुर सारनाथ में विशिष्ट हनुमान उत्सव भी आयोजित किए गए। 

न्यास के सदस्यों ने श्री संकटहरण हनुमान से समस्त सनातन जन एवं धर्म के संकट हर सर्वकल्याण की कामना की। इस दौरान भक्तों ने भगवान राम का पूजन भी किया। साथ ही सर्वकल्याण का आशीर्वाद भी मांगा। शिव अंशावतार हनुमान समस्त दु:खों का नाश करने वाले हैं।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर समूची काशी रामभक्त के भक्ति में डूबी नजर आई। चारों ओर बस राम नाम की गूंज और जयकारे सुनाई दिए। काशी विश्वनाथ धाम के अलावा शहर के विभिन्न देवालयों में विराजित हनुमान विग्रहों की पूजा आराधना की गयी।