ज्ञानवापी के मूल मुकदमे की सुनवाई कल, हाईकोर्ट ने दिया था 6 माह में निस्तारण करने का निर्देश

 
वाराणसी। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक प्रशांत सिंह की कोर्ट में बुधवार को ज्ञानवापी के मूलवाद प्रकरण में सुनवाई होनी है। इस मामले में पिछले तिथि पर कोर्ट ने मृतक वादी हरिहर पाण्डेय के पुत्रों द्धारा स्थगन अर्जी एक हजार रुपया जुर्माना पर स्वीकार लगाया गया था।

पुराने मामले में शुक्रवार की सुनवाई होनी थी इसी दौरान मृतक वादी के पुत्र ने अपने वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन के तबियत खराब होने के हवाला देते हुए सुनवाई हेतु कोई अन्य तिथि दिए जाने की गुहार लगाई गई। इस प्रार्थना पत्र पर इस मामले के बाद मित्र ने हाईकोर्ट के आदेश के हवाला बताते हुए आपत्ति दर्ज की। क्योंकि हाईकोर्ट ने इस मामले छ माह के अंदर निस्तारित करने के निर्देशित किया है।

वाद मित्र की ओर से सम्पूर्ण एएसआई सर्वे कराने की अर्जी दी गई है। उधर मृतक हरिहर पाण्डेय के बाद वरीसान के रूप में वादी बनाए जाने की अर्जी भी सुनवाई के लिए लंबित है। वाद मित्र द्वारा सम्पूर्ण ज्ञानवापी के सर्वे के मांग करते हुए अर्जी दाखिल की गई। इस पर सुनवाई होनी है।