ज्ञानवापी: डीएम के सुपुर्द हुआ व्यासजी का तहखाना, कोर्ट के आदेश पर सौंपी गई चाभी
Jan 24, 2024, 20:22 IST
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने को जिला न्यायालय के आदेश पर जिलाधिकारी के सुपुर्द किया गया है। एडीएम प्रोटोकॉल और विश्वनाथ मंदिर मुख्यकार्यपालक अधिकारी व्यासपीठ के अधिवक्ता और सोमनाथ व्यास के नाती शैलेन्द्र पाठक के सामने तहखाने खोला गया और उसमें से मिले सामानों को देख कर कागजी कार्यवाही के बाद एडीएम प्रोटोकॉल के सामने डीएम के सुपुर्द किया गया।
व्यास पीठ के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि सोमनाथ व्यास के नाती शैलेन्द्र पाठक ने तहखाने की चाभी डीएम को सौंपने के लिए जिला जज को एप्लीकेशन दिया था। जिसमें तहखाने के रख रखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही गई थी। सिविल जज सीनियर डिवीज़न ने इस पर सुनवाई करते हुए 17 जनवरी को अपना फैसला सुनाया था। जिसमे उन्होंने डीएम को चाभी सौंपने का आदेश दिया। उसी फैसले के आधार पर तहखाना डीएम के सुपुर्द किया गया।
सोमनाथ व्यास के नाती और वादी शैलेन्द्र व्यास पाठक ने कहा कि जिला जज ने हमारी मांग को स्वीकार किया है। उम्मीद है कि जिस प्रकार मैं बचपन से मंदिर में पूजा पाठ करा रहा था, मेरी फिर कोशिश रहेगी कि मैं उसी प्रकार फिर से पूजा कर सकूं।