ज्ञानवापी के याचिकाकर्ता हरिहर पांडे का हुआ निधन, 77 वर्ष की आयु में बीएचयू में लिए आखिरी सांस
Dec 10, 2023, 14:11 IST
वाराणसी। वर्ष 1991 में विश्वनाथ मंदिर के पास से ज्ञानवापी मस्जिद को हटाने के लिए 3 याचिकाकर्ताओं में शामिल हरिहर पांडे का रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में ईलाज के दौरन निधन हो गया। 77 वर्ष की आयु में हरिहर पांडे के निधन से काशी में शोक का माहौल है। हरिहर पांडे के निधन होने की खबर से संत समाज के साथ काशी के प्रबुद्धजनों के साथ ज्ञानवापी केस से जुड़े लोग और नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
बता दें कि ज्ञानवापी प्रकरण का प्राचीन मुकदमा- संख्या -610/1991, स्वयंभू आइडल भगवान आदि विशेश्वर के नाम से वर्ष 1991 में ज्ञानवापी मस्जिद को हटाने के लिए वाराणसी के तीन याचिकाकर्ताओ ने सिविल कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। इन याचिकाकर्ताओं में रामरंग शर्मा, सोमनाथ व्यास और हरिहर पांडे का नाम शामिल था। कई वर्ष पहले ही दो याचिकाकर्ता राम रंग शर्मा और सोमनाथ व्यास का निधन हो चुका है, जबकि आखिरी पहले तीन याचिकाकर्ताओं में हरिहर पांडे ने रविवार को इस दुनिया को अलविदा किया।
ज्ञानवापी मामले में हरिहर पांडे पिछले 33 वर्षों से मुकदमा लड़ रहे थे। जानकारी के अनुसार बीते कुछ समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सरसुंदर दास अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हरिहर पांडे ने रविवार की सुबह सर सुंदर लाल अस्पताल में ही आखिरी सांस ली और उनका निधन हो गया। परिजनों के अनुसार हरिहर पांडे का अंत्योष्ठी सनातन परंपरा के अनुसार उनके बेटे मणिकर्णिका घाट पर करेंगे।