ज्ञानवापी के मूलवाद में 22 जुलाई को होगी सुनवाई, पक्षकार बनाने की है अर्जी
Jul 16, 2024, 21:29 IST
वाराणसी। सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रशांत कुमार (फास्ट ट्रैक कोर्ट) की अदालत में मंगलवार को ज्ञानवापी के मूलवाद में सुनवाई टल गई। अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 22 जुलाई तिथि तिथि नियत की है। न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नही हो पाई।
बता दें कि पिछले तिथि पर मूल वाद के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने केस के वादी हरिहर पांडेय की बेटियों की अर्जी पर आपत्ति दाखिल की थी। इस मामले पर ही सुनवाई लंबित है। हरिहर पांडेय के देहांत के बाद बेटियों ने खुद को पक्षकार बनाने की मांग की है। पिछले तिथि पर उक्त मुकदमे के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने पक्षकार बनने सबंधित अर्जी पर आपत्ति दाखिल थी।
मूल वाद के पक्षकार हरिहर पांडेय की तीन पुत्रियों मणिकुंतला तिवारी, नीलिमा मिश्र, रेनू पांडेय की ओर से अर्जी दाखिल कर पक्षकार बनाने सबंधित अर्जी दी गई है। हरिहर पांडेय की मृत्यु के बाद इस मुकदमे को संचालित करने के लिए पक्षकार बनाने की गुहार लगाई गई है।