ज्ञानवापी: व्यासजी के तहखाने मामले में मुस्लिम पक्ष से पहले सुप्रीमकोर्ट पहुंचा हिंदू पक्ष, कैविएट दाखिल कर की मांग...
वाराणसी। ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ को लेकर हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका ख़ारिज कर दी है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष के सुप्रीमकोर्ट जाने के कयास लगाए जा रहे थे। इसी बीच इस केस में अब नया मोड़ आ गया है।
ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी तहखाना के मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष से पहले हिन्दू पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हिन्दू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि यदि हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट आता है। तो उस सुनवाई में हिंदू पक्ष की भी दलील सुनी जाए।
बता दें कि बीते 31 जनवरी को जिला जज ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ शुरू करने का आदेश दिया था। जिसके खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने पूजा पाठ को तत्काल रोकने और 15 दिनों तक स्थगित करने की मांग की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार को मुस्लिम पक्ष की याचिका ख़ारिज करते हुए तहखाने में पूजा-पाठ रोकने से इंकार कर दिया।