ज्ञानवापी: तहखाने में पूजा-पाठ के मामले में हाईकोर्ट ने सुनी दोनों पक्ष की दलील, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
Updated: Feb 7, 2024, 15:05 IST
प्रयागराज/वाराणसी। ज्ञानवापी के व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगाने वाली मांग की याचिका पर बुधवार को सुनवाई पूरी हुई। अब इस मामले में जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में 12 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई बहस में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें हिंदू पक्ष के वकील विष्णु हंकार जैन ने अपना पक्ष रखा। इससे पहले मंगलवार को मुस्लिम पक्ष ने अपना पक्ष रजा था।
बता दें कि ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें पूजा पाठ पर तत्काल रोक लगाते हुए 15 दिन तक स्थगित करने की मांग की गई है।