Gyanvapi: ज्ञानवापी में अर्जेंट पूजा-पाठ के मामले में 30 को होगी सुनवाई, लार्ड विश्वेश्वर मामले में कल आ सकता है कोर्ट का आदेश
May 23, 2024, 21:56 IST
वाराणसी। सिविल जज (सीनियर डिविजन) हितेश अग्रवाल की कोर्ट में गुरुवार को ज्ञानवापी में अर्जेंट पूजा पाठ और राग भोग सहित अन्य मांगों के वाद में सुनवाई हुई। इसमें अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 30 मई की तारीख निर्धारित की है। इसमें कोर्ट ने पिछले तिथि पर मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल पोषणीयता योग्य नहीं होने सबंधित अर्जी खारिज कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने शैलेंद्र योगी राज की ओर से पिछले साल पूजा पाठ और राग भोग करने की अनुमति मांगी थी।
दूसरी ओर वर्ष 1991 के प्राचीन लार्ड काशी विश्वेश्वर मूल वाद में सिविल जज सीनियर डिवीजन फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट प्रशांत कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को शैलेन्द्र पाठक व जैनेन्द्र पाठक को पक्षकार बनाये जाने के अर्जी पर आदेश आने की संभावना है। पिछले तिथि पर सभी पक्षों के बहस पूरी हो गई थी। इस अर्जी पर आदेश के लिए कोर्ट ने 24 मई की तिथि नियत की गई थी।