Gyanvapi Case : ज्ञानवापी से जूता स्टैंड हटवाने को दाखिल हुई याचिका, 19 मार्च को सुनवाई, लोहे की रैक लेकर पहुंचे थे नमाजी
वाराणसी। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से ज्ञानवापी परिसर में रखवाए गए जूता स्टैंड को हटवाने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। प्रभारी जिला जज अनिल कुमार पंचम की अदालत में विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विसेन की ओर से याचिका दाखिल की गई है। उनके अधिवक्ताओं ने दलील दी है कि मामला विचाराधीन है, ऐसे में यथास्थिति को कायम रखा जाए।
जितेंद्र सिंह विसेन ने वकील मान बहादुर सिंह और अनुपम द्विवेदी ने दलील ही कि ज्ञानवापी का मसला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रतिवादी का कृत्य कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। मुकदमे के निस्तारण तक विवादित संपत्ति की यथास्थिति बरकरार रखी जाए। उन्होंने कहा कि विवादित संपत्ति में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। न्याय हित में उचित होगा कि ज्ञानवापी में रखे गए जूता स्टैंड को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया जाए। अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए अगली तिथि 19 मार्च निर्धारित की है।
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से शुक्रवार को ज्ञानवापी में छह जूता स्टैंड रखवाए गए थे। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जूता स्टैंड रखने दिया गया था।