Gyanvapi ASI Survey : एएसआई के एक्सटेंशन एप्लिकेशन पर आज आ सकता है फैसला, मुस्लिम पक्ष ने जताई है आपत्ति
Nov 30, 2023, 11:02 IST
वाराणसी। ज्ञानवापी के सर्वे की प्रक्रिया पूरा होने के बाद अब न्यायालय में इसकी रिपोर्ट पेश की जानी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सर्वे रिपोर्ट न्यायालय में रिपोर्ट पेश करने को लेकर एएसआई तीसरी बार समय बढ़ाने की मांग कर चुका है। ASI ने 21 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा है। वही लगातार ASI के द्वारा एक्सटेंशन एप्लिकेशन मांगे जाने पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति दर्ज करवाया है। वही बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान जिला न्यायाधीश ने ASI टीम को फटकार लगाते हुए गुरुवार को सुनवाई करने का आदेश दिया। ऐसे में जिला जज की अदालत आज यह तय करेगी कि ASI टीम को रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय दिया जाए या नही।
बता दें कि कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे की प्रक्रिया 3 अगस्त को शुरू हुई, जो 17 नवंबर तक चली। कोर्ट के एएसआई को 17 नवंबर को कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। हालांकि रिपोर्ट तैयार न होने पर एएसआई ने कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा था। उस दौरान अदालत ने 10 दिन का समय दिया था। फिर भी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई।
एएसआई के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने फिर समय बढ़ाया। एएसआई ने एक बार फिर 21 दिनों के अतिरिक्त समय की मांग की है। एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्वे रिपोर्ट में देरी की वजह जीपीआर रिपोर्ट में लेटलतीफी बन रही है। एक्सपर्ट्स की टीम जीपीआर प्रिंट के साथ इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। जीपीआर सर्वे में तमाम साक्ष्य सामने आए हैं। वही लगातार रिपोर्ट पेश करने में हो रही देरी को लेकर जिला न्यायाधीश ने ASI टीम को फटकार लगाया है, वही समय बढ़ाए जाने के अप्लिकेशन का मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया है।