ज्ञानवापी: ASI ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए मांगा समय, अब सुनवाई के लिए मिली नई तारीख
Updated: Jan 19, 2024, 15:23 IST
वाराणसी। ज्ञानवापी के मूल मुकदमे में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI) को कोर्ट में आज अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी। ASI ने कोर्ट से इसके लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। अब इस मामले में 25 जनवरी को सुनवाई होगी।
दरअसल, ज्ञानवापी के लार्ड विश्वेश्वर मामले में ASI को हाई कोर्ट ने सर्वे करने का आदेश दिया था। यही सर्वे रिपोर्ट ASI को सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट्रैक कोर्ट में जमा करना था। अब ASI ने कोर्ट से इसके लिए समय मांगा है। जिसकी सुनवाई 25 जनवरी को होगी।