कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने बिहार के युवक के पास से पकड़ा नोटों का जखीरा, रुपए इतने कि गिनते-गिनते थक गई उंगलियां
वाराणसी। कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने शुक्रवार को नोटों का जखीरा बरामद किया। माघ मेला और राम मंदिर के लोकार्पण के मद्देनजर कैंट स्टेशन पर जीआरपी की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान जीआरपी ने एक यात्री को 11 लाख 62 हजार नकदी के साथ पकड़ा। बरामद नकदी को लेकर इनकम टैक्स विभाग और एटीएस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक नगदी के साथ पकड़ा गया युवक बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है और उसका नाम शैलेश कुमार है। पूछताछ में उसने बताया कि यह पैसा बिहार में जहानाबाद अंथुआ के राइस मिल संचालक का है।
जिस आरोपी के पास से जीआरपी ने इतने नगद बरामद किये हैं, उसका नाम शैलेश कुमार है और वह बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है। उसने बताया कि वह उसी राइस मिल पर काम करता है और वाराणसी से बकाया पैसों की वसूली कर वापस बिहार लौट रहा था। इसी दौरान जीआरपी ने उसे पकड़ लिया।
जीआरपी कैंट स्टेशन प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी शैलेश ने पूछताछ में फिलहाल यह बताया है कि यह पैसा जो उसके पास से मिला है, वह बिहार में जहानाबाद अंथुआ के राइस मिल संचालक का पैसा है। उसने बताया कि वह उसी राइस मिल पर काम करता है और वाराणसी से बकाया पैसों की वसूली कर वापस बिहार लौट रहा था। बता दें कि की आयकर विभाग और एटीएस की टीम ने बरामद नकदी को जब्त कर लिया है और वह आरोपी शैलेश से पूछताछ कर रही है।