कैंट स्टेशन से लावारिस हालत में 200 से ज्यादा कछुए जीआरपी ने किया बरामद, करोड़ों में बताई गई कीमत
वाराणसी। वाराणसी के कैंट स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जीआरपी ने एक ट्रेन से लावारिस हालत में लगभग 200 से ज्यादा कछुए बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
कैंट स्टेशन पर माघ मेले के मद्देनजर चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान जीआरपी को मालदा टाउन एक्सप्रेस में 237 दुर्लभ किस्म के कछुआ लावारिस हालत में मिले। जिसे जीआरपी पुलिस ने बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया। बरामद कछुओं की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है।
कैंट जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में लगभग 237 कछुए बरामद किए गए हैं। जिन्हें वन विभाग को सौंपा गया है। इन कछुओं से मादक दवाएं बनाने अथवा तंत्र मंत्र के लिए प्रयोग किए जाने की आशंका है। फ़िलहाल इसे वन विभाग को सौंप दिया गया है।
देखें वीडियो-