पलक झपकते गायब कर देता था मोबाइल, जीआरपी ने 101 मोबाइल संग शातिर को किया गिरफ्तार
Feb 1, 2024, 17:07 IST
वाराणसी। वाराणसी कैंट जीआरपी पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके पास से पुलिस ने 101 एंड्राइड मोबाइल और 1950 रुपए नगदी बरामद किया है।
पुलिस ने बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 30 लाख बताई है। यह मोबाइल आईफ़ोन समेत विभिन्न कंपनियों के हैं। गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड का रहने वाला है। अभियुक्त भीड़भाड़ वाले जगहों से अपने खर्चों के लिए चोरियां करता था।
कैंट जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया से एक झारखंड निवासी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 101 मोबाइल बरामद हुई है यह मोबाइल चोर झारखंड में मोबाइल बेचने का काम करता था।