वाराणसी में होगा मोदी का ग्रैंड वेलकम, शहर को चमकाने में जुटे भाजपाई, सज रहे चौराहे 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। हरियाणा में पार्टी की शानदार जीत के बाद पीएम के काशी आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। पार्टी की ओर से स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे शहर को चमकाने का काम किया जा रहा है। वहीं एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कई स्थानों पर मोदी के स्वागत की तैयारी की गई है। इसको लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। हरियाणा में पार्टी की शानदार जीत के बाद पीएम के काशी आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। पार्टी की ओर से स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे शहर को चमकाने का काम किया जा रहा है। वहीं एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कई स्थानों पर मोदी के स्वागत की तैयारी की गई है। इसको लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 


हर बार की भांति पीएम मोदी के काशी आगमन के पूर्व वाराणसी जिला एवं महानगर द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इस बार भी 20 अक्टूबर को पीएम मोदी के काशी आगमन के पूर्व स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई। जिसमें जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस क्रम में भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वाराणसी महानगर के चांदपुर चौराहे पर एवं हनुमान मंदिर के प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता की एवं मंदिर के प्रांगण को पानी से धोकर स्वच्छ किया।

जिला व महानगर के प्रभारी अरुण पाठक ने मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा को स्वच्छ पानी से साफ किया और चौराहे के चारों ओर झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई की। स्वच्छता अभियान के इस क्रम में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क सहित आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने शिवपुरवा स्थित राम जानकी मंदिर में स्वच्छता किया। जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कंचनपुर में कार्यकर्ताओं संग स्वच्छता अभियान चलाया। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने भेलुपुर स्थित गुरुधाम पार्क में स्वच्छता की। क्षेत्रीय सह-मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव मंदिर के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया।


भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर देखी व्यवस्था 
पीएम मोदी सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। वहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अवलोकन किया एवं वहां चल रही तैयारियों को जांचा, परखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने  वाराणसी दौरे पर काशीवासियों एवं‌ पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए बने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे एवं 20 हजार से अधिक की जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की इसी जनसभा स्थल का जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ने अवलोकन किया एवं वहां चल रही तैयारियों के बाबत अधिकरियों से वार्ता की एवं आवश्यक सुझाव दिए। इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी एवं भाजपा महानगर व जिला प्रभारी अरुण पाठक, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, जगदीश त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र सिंह गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये है पीएम का कार्यक्रम 
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को दिपावली के पूर्व ही दिपावली गिफ्ट के रुप में काशी सहित देशवासियों को 6600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। बताया कि हवाई अड्डे से निकल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड पर स्थित नव निर्मित शंकर नेत्रालय जाएंगे एवं आंखों के इस अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री वहीं शंकर नेत्रालय से जुड़े एक हजार से भी ज्यादा लोगों से संवाद करेंगे। बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचेंगे। जहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे इसके पश्चात प्रधानमंत्री बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।

भाजपा ने की ग्रैंड वेलकम की तैयारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पार्टी को मिली जीत एवं जम्मू-कश्मीर में पार्टी के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत की व्यापक योजना बनाई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर बाबतपुर में पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, डमरू, शंखनाद के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करेंगे। वहीं वाजीदपुर तिराहे पर विधायक टी.राम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंग। इसी तरह अतुलानंद तिराहे पर शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे। शंकर नेत्रालय से जब पीएम मोदी का काफिला जब जिले से महानगर की ओर निकलेगा तब अतुलानंद तिराहे से सिगरा स्टेडियम तक पग पग पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी ढोल नगाड़े, शंख नाद के बीच पुष्प वर्षा कर अपने प्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए वाराणसी जिला एवं महानगर में 500 से अधिक छोटी बड़ी होर्डिंग लगाई जा रही है जिसपर प्रधानमंत्री को हरियाणा जीत की बधाई एवं काशी वासियों को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए धन्यवाद दिया गया है।

विधायक ने घर-घर दिया निमंत्रण 
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सर्वप्रथम चंद्रिका नगर कॉलोनी के पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। उसके बाद चंद्रिका नगर कॉलोनी और उससे सटे माधोपुर में घर-घर जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र वितरित किया। साथ ही काशी में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया।