दीपावली पर सरकारी छुट्टी से 100 मेगावाट तक बिजली की बचत, बिजली विभाग ने 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति का वादा, बत्ती गुल हो तो 1912 पर करें कॉल

 
वाराणसी। दीपावली पर सरकारी अवकाश के चलते इस बार शहर में करीब 100 मेगावाट बिजली की बचत होगी, जिससे काशीवासियों को त्योहारी सीजन में 24 घंटे बिजली देने का वादा और मजबूत होता दिख रहा है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने दीपावली के दिन बिजली की मांग पूरी करने और किसी भी आपूर्ति में बाधा न आने देने की प्रतिबद्धता जताई है। सामान्य दिनों में शहर में 500 मेगावाट बिजली की खपत होती है, जो दीपावली के दिन बढ़कर 650 मेगावाट तक पहुंच सकती है।

सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेजों और उद्योगों के बंद रहने से हर साल दीपावली पर 150-200 मेगावाट बिजली की खपत में कमी होती है। इस बार भी लगभग 100 मेगावाट की मांग बढ़ने की संभावना है, लेकिन आधुनिक एलईडी झालरों के उपयोग से बिजली की बचत बढ़ी है। निगम के अधिकारियों के अनुसार, निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरे शहर में ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरणों की जांच कर ली गई है, और पुरानी लाइनों को बदलने का काम भी तेजी से हो रहा है।

फील्ड स्टाफ को 24 घंटे उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं, और निगम किसी भी फॉल्ट की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने को तैयार है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि अगर किसी क्षेत्र में बिजली गुल हो, तो वे 1912 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सभी सब-स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी फॉल्ट का तुरंत समाधान हो सके।

क्या बोले अधिकारी...

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि दीपावली के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सार्वजनिक अवकाश के कारण कुछ बिजली सरप्लस हो जाती है, जिससे व्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।