वाराणसी पहुंचे गोरखपुर सांसद रवि किशन, नाम लिये बगैर अखिलेश पर साधा निशाना, कहा – ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे'
रवि किशन ने नाम लिए बगैर अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने अखिलेश के EVM वाले सवाल पर कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे”। कहा कि जब विपक्ष झारखंड में जीतता है, तो ईवीएम सही रहती है, लेकिन जब महाराष्ट्र में हारते हैं, तो ईवीएम को दोषी ठहरा दिया जाता है। यह दोहरे मापदंड का स्पष्ट उदाहरण है।
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र की जनता ने पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाया है और एक बार फिर पार्टी पर भरोसा जताया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास कार्यों को जनता ने सराहा है, जिससे यह जीत सुनिश्चित हुई।"
सनातन संस्कृति के प्रति युवाओं का रुझान
रवि किशन ने युवाओं में सनातन संस्कृति के बढ़ते झुकाव को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज की युवा पीढ़ी सनातन संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही है। काशी में हो रही कथाओं में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि धर्म और सनातन संस्कृति फिर से प्रबल हो रही है। इससे हमारी परंपराएं और मजबूत होंगी।"
उन्होंने कहा कि यह बदलाव न केवल समाज में सकारात्मकता लाएगा, बल्कि देश की सांस्कृतिक जड़ों को भी सुदृढ़ करेगा।
काशी के महत्व पर दिया जोर
काशी में सनातन संस्कृति और धर्म पर आधारित आयोजनों की चर्चा करते हुए रवि किशन ने कहा कि यह स्थान हमेशा से भारतीय संस्कृति का केंद्र रहा है। यहां होने वाले आयोजन न केवल लोगों की आध्यात्मिकता को जागृत करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।
देखें वीडियो