मलाशय में पेस्ट के रूप में छुपाकर ले जा रहा था 49 लाख का सोना, कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर दबोचा
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को एयरइंडिया एक्सप्रेस शारजाह के विमान से पहुचे यात्रियों की जांच चल रही थी। हवाईअड्डे पर मौजूद कस्टम अधिकारियों को एक यात्री पर शक हुआ। जिस पर उक्त यात्री को कस्टम ने अपने हिरासत में लेकर गहनता से जांच पड़ताल किया। कड़ाई से पूछ ताछ करने पर यात्री ने मलाशय में सोना छुपाए जाने की बात बताई।
हवाई अड्डे पर मौजूद मेडिकल टीम के द्वारा बड़ी मशक्कत के साथ उक्त यात्री के गुदा द्वार से तीन कैप्सूल निकाले गए। तीनों कैप्सूल में सोने का पेस्ट बनाकर छिपाया गया था। कैप्सूल से सोने के पेस्ट को अलग करने के बाद शुद्ध सोने का वजन पता चल पाया।
कस्टम अधिकारियों के अनुसार बरामद सोने का वजन 757 ग्राम और अनुमानित कीमत लगभग 49.46 लाख आंकी गयी। विमान यात्री की पहचान दरभंगा विहार निवासी अजय कुमार महतो के रूप में कई गयी है। सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत सोने को जब्त कर यात्री पर उचित कागजी कार्यवाही करने के बाद छोड़ दिया गया।