वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में ‘घर सजाओ पुरस्कार पाओ’ प्रतियोगिता, पुलिस परिवारों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में वाराणसी कमिश्नरेट में दीपावली के अवसर पर ‘घर सजाओ पुरस्कार पाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अनूठी प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उनके आवास क्षेत्रों को सुंदर एवं प्रेरणादायी माहौल में बदलना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस कमिश्नर की पत्नी प्रेरणा अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में आवासों की स्वच्छता, सजावट और फिटनेस को मानक मानकर पुलिस परिवारों का मूल्यांकन किया गया। पुलिस लाइनों की पांच कॉलोनियों के पुलिसकर्मियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जो अगस्त से अक्टूबर तक चली। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में ए.सी., टीवी और फ्रिज प्रदान किए गए, जबकि सांत्वना पुरस्कार के रूप में माइक्रोवेव ओवन दिए गए।
प्रतियोगिता के विजेता
1. घर सजाओ पुरस्कार के विजेता:
- प्रथम स्थान: आरक्षी अनिल कुमार मिश्र – ए.सी.
- द्वितीय स्थान: मुख्य आरक्षी राम प्रकाश यादव – टी.वी.
- तृतीय स्थान: आरक्षी रवि प्रकाश तिवारी – फ्रिज
2. रंगोली प्रतियोगिता के विजेता:
- प्रथम स्थान: मनीषा
- द्वितीय स्थान: आस्था और खुशी
- तृतीय स्थान: श्रेयांश और शुभांस
3. सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता:
- प्रथम स्थान: आसिन
- द्वितीय स्थान: रिया
- तृतीय स्थान: आयुषी और ग्रुप
आयोजन की मुख्य विशेषताएं
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों ने अपने आवासों को साफ-सुथरा और हरियाली युक्त बनाया। इसके अलावा, पुलिस परिवारों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर स्वच्छता का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। आयोजन के दौरान आवासीय क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली और ड्रेनेज जैसे बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई।
मुख्य अतिथि प्रेरणा अग्रवाल ने पुलिस कर्मियों की इस पहल की सराहना की और उन्हें दीवाली पर स्वच्छ और सुंदर परिवेश बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करने के अलावा, पुलिस परिवारों को भी स्वच्छता एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई। ‘घर सजाओ पुरस्कार पाओ’ प्रतियोगिता, पुलिस कर्मियों के घरों को सुंदर और प्रेरणादायी बनाने का एक प्रयास था, जिसे वाराणसी पुलिस परिवारों ने बखूबी अपनाया।