बढ़ने लगा गंगा का पानी, ललिता घाट पर बना जर्मन हैंगर शेड हटाया गया, बंद किया जा सकता है बाबा धाम में जाने का रास्ता

 

वाराणसी। काशी में मां गंगा के जलस्तर में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिससे काफी सारे घाटों का संपर्क टूट चुका है। कई घाटों पर स्थित छते-छोटे मंदिर जलमग्न हो चुके हैं। 

ऐसे में ललिता घाट पर काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए बना जर्मन हैंगर शेड भी हटा दिया गया है। क्योंकि गंगा का पानी अब तेजी से बढ़ रहा है। मात्र एक या दो सीढ़ी बाद काशी विश्वनाथ धाम के ललिता घाट पर बने बड़े फर्श पर पानी आ जाएगा, जहां पर जर्मन हैंगर शेड लगाया गया था। 

इस जर्मन हैंगर से धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से काफी राहत मिलती थी। परंतु बाढ़ का पानी आने से उसे हटाया गया। आशंका जताई जा रही है कि पानी जिस रफ्तार से आ रहा है, सावन का सोमवार आते-आते गंगा द्वारा वाला रास्ता दर्शनार्थियों के लिए बंद किया जा सकता है।