वाराणसी में तीन सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा में पानी, 66 मीटर पर पहुंचा जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में बढ़ी निगरानी 

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार को तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि रिकॉर्ड की गई। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 66 मीटर पर पहुंच गया है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों में लोग सशंकित हो गए हैं। वहीं जिला प्रशासन भी अलर्ट है। केंद्रीय जल आयोग, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है। 
 

वाराणसी। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार को तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि रिकॉर्ड की गई। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 66 मीटर पर पहुंच गया है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों में लोग सशंकित हो गए हैं। वहीं जिला प्रशासन भी अलर्ट है। केंद्रीय जल आयोग, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है। 

वाराणसी में रविवार की सुबह गंगा के जलस्तर में तीन सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वृद्धि हो रही थी। 66 मीटर पर जलस्तर पहुंच गया है। घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है। वहीं तटवर्टी इलाकों में भी पानी फैलने लगा है। ऐसे में लोग संभावित प्रतिकूल परिस्थिति को लेकर सशंकित हो गए हैं। घाटों किनारे रहने वाले लोग ऊंचाई वाले स्थानों पर अपना सामान आदि व्यवस्थित कर रहे हैं। 

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। केंद्रीय जल आयोग की ओर से निगरानी की जा रही है। वहीं एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम भी निगरानी कर रही है। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से लगभग चार मीटर नीचे है, लेकिन सावधानी जरूरी है।